टक्कर मगर बड़ा हादसा टला: वंदे भारत के सामने पटरी पर बाइक छोड़ भागे युवक

TTN Desk

वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को हादसे का शिकार होने से बच गई।  बंधवा ताहिरपुर रेलवे अंडर पास के ऊपर वहां कुछ लोग एक बाइक को लेकर रेल ट्रैक पार कर रहे थे। इसी बीच वहां वंदे भारत आई। इसे देख लोग बाइक रेल ट्रैक पर छोड़कर भाग गए। ट्रेन आई तो बाइक उसकी चपेट में आ गई।

O  बंधवा ताहिरपुर की घटना

घटना शुक्रवार को शाम 4.20 बजे की है. वंदे भारत वाराणसी से प्रयागराज जंक्शन की ओर बढ़ रही थी.  बंधवा ताहिरपुर रेलवे अंडर पास के ऊपर कुछ युवक बाइक लेकर रेल ट्रैक पार कर रहे थे. इसी दौरान वंदे भारत सामने आती दिखी तो दो युवक बाइक को रेल ट्रैक पर छोड़कर भाग गए. बाइक से जोरदार टक्कर के बाद वंदे भारत मैं बैठे यात्रियों ने झटका महसूस हुआ. बाइक कई मीटर तक इंजन में फंसकर घिसटी रही. तब कहीं जाकर गाड़ी रुक पाई.

O इमरजेंसी ब्रेक लगा टाला बड़ा हादसा

बाइक टकराने से जोरदार आवाज हुई. जिसे सुनकर लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. गनीमत रही है किसी तरह की दुर्घटना नहीं हुई. और ट्रेन कुछ दूरी पर जाकर खड़ी हो गई. ट्रेन से टकराने के बाद बाइक टूट फूटकर जर्जर हो चुकी है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. जांच के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया. हादसे की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन करीब 40 मिनट देरी से शाम 5:10 पर प्रयागराज जंक्शन पहुंची.बाइक नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है.