राज्यसभा में शुक्रवार को सभापति जगदीप धनखड़ पर सांसद जया बच्चन की टिप्पणी के बाद जमकर हंगामा हुआ.
जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन से कहा कि सम्मान आपका ही नहीं दूसरों का भी है. इस बीच सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने भी जमकर हंगामा किया और शोर मचाया.
सदन में जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ को संबोधित करते हुए कहा, “सर मैं कलाकार हूं. बॉडी लैंग्वेज समझती हूं, भाव समझती हूं. मगर माफ़ कीजिएगा, आपका लहजा स्वीकार करने लायक नहीं है.
जया बच्चन ने कहा,“सर हम लोग साथी हैं. आप भले ही वहाँ कुर्सी पर बैठे हों और मुझे याद है कि जब मैं स्कूल गई थी…”
जया बच्चन को यहीं रोकते हुए जगदीप धनखड़ ने कहा, “जया जी आपने बड़ा सम्मान कमाया है. आप जानती होंगी कि एक एक्टर, एक डायरेक्टर के अधीन होता है. आपने वह नहीं देखा जो हर रोज़ मैं यहां से देखता हूं.”
उन्होंने कहा, “मैं उन बातों को दोहराना नहीं चाहता हूं. मुझे स्कूलिंग नहीं चाहिए. मैं वह इंसान हूं जो दायरे से बाहर तक गया और आप कहती हैं मेरा टोन…”
धनकड़ की इस बात पर विपक्ष की तरफ से शोर होने लगा और इस पर एक बार फिर से जगदीप धनखड़ को गुस्से में देखा गया.
धनखड़ ने कहा, “आप कोई भी हों, आप सेलिब्रिटी हो सकती हैं. लेकिन आपको मर्यादा समझनी होगी. ऐसी पहचान मत बनाइए कि केवल आप ही का सम्मान है.”