छत्तीसगढ़ : सरकारी आश्रम में विषाक्त भोजन खाने से 27 बच्चियां बीमार,9 की हालत गंभीर

TTN Desk

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के माता रुक्मिणी धनोरा बालिका आश्रम में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जब बच्चों को परोसे गए खाने में छिपकली पाई गई। घटना के बाद, देर रात बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी और 27 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। इस गंभीर घटना के बाद बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 9 बच्चों का इलाज ICU में जारी है।

जानकारी के मुताबिक, बच्चों ने जिस खाने का सेवन किया उसमें छिपकली गिरी हुई थी, बावजूद इसके आश्रम के स्टाफ ने उसी भोजन को बच्चों को परोसा। इससे बच्चे बीमार पड़ गए।

बीजापुर के CMHO डॉ. बी.आर. पुजारी ने बताया कि बच्चों को रात के भोजन के बाद उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत हुई, जिसके बाद उनकी टीम ने आश्रम पहुंचकर 27 बच्चों को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

इस घटना पर मंडल संयोजक भूपति नक्का ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि.. मेनू के अनुसार बच्चों को अंडा और चिकन दिया जाना था, लेकिन आश्रम की स्टाफ ने खीर और पनीर परोस दिया। उन्होंने माना कि लापरवाही हुई है और फूड पॉइजनिंग से बीमारी की बात सामने आ रही है।