रायपुर। देश corona की दूसरी लहर से जूझ रहा है और मरीजों की संख्या लगातार 8वे दिन 3 लाख को पार कर गई है। राज्य में 1 मई से 18 से 45 वर्ग समूह के लोगो का टीकाकरण शुरू होना था लेकिन भरपूर मात्रा में डोसेस ना होने की वजह से ये अभियान कुछ दिनों के लिए टलना लगभग निश्चित है।
इन सब के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है, जिसमे उन्होंने मांग की है कि चूंकि राज्य के पास सभी आयु वर्ग के लोगो के लिए vaccine उपलब्ध नहीं है तो हमें वैक्सीनेशन में युवा आयु वर्ग में प्राथमिकता का कोई क्रम निर्धारित करना चाहिए। जिसमें समाज के गरीब और पिछड़े तबके के लोगो का वैक्सीनेशन सर्वोच्च प्राथमिकता से हो। बघेल ने वैक्सीनेशन के लिए ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की भी मांग की है।
मुख्यमंत्री का खत में आर्थिक सामाजिक कमजोर तबके को प्राथमिकता देने की बात करना एक नई बहस को खड़ा कर सकता है।अगर corona दुनिया में किसी जाति, रंग, वर्ग और समुदाय में भेदभाव नही करता तो सरकार कैसे यह निश्चित कर सकती है कि किन व्यक्तियों को वैक्सीन पहले लगे और किन्हें बाद में। समाज के पिछड़े लोगो को निशुल्क वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पहले ही सरकार द्वारा सरकारी वैक्सीनेशन केंद्रों में दी जा रही है। जाहिर है ऐसे में इस खत का विषय राजनीतिक एंगल भी लिया हुआ है।
हालांकि प्रधानमंत्री की तरफ से अभी तक इस पत्र का जवाब नहीं आया है लेकिन महामारी के इस कठिन दौर में जब देश की जनता सभी ऊंच नीच और भेदभाव त्याग कर एक दूसरे की मदद में लगी है तब राजनैतिक गलियारों में सीएम के पत्र पर चर्चा होनी ही है।