TTN Desk
छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिला के हथखोज में पुलिस ने शुक्रवार सुबह अवैध बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया. 15 से ज्यादा टीआई की टीम एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों में सवार होकर हथखोज पहुंची. जहां लगभग 200 घरों की तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस ने 21 संदिग्ध लोगों की पहचान की है. इन संदिग्ध लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
O मुसाफ़री दर्ज कराना जरूरी
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि जो जिले के बाहर और स्टेट के बाहर के है तो उन्हें थाने में सूचना देनी होती है. मुसाफिरी दर्ज करनी होती है. लेकिन ऐसे लोग जिन्होंने कोई सूचना नहीं दी उनकी चेकिंग की गई. पुरानी भिलाई के हथखोज में कुछ जगहों पर संदिग्ध लोगों की चेकिंग की गई. जिनका नाम पता और डीटेल नहीं मिली उन्हें थाने में बुलाया गया.
O सर्च ऑपरेशन जारी: एएसपी राठौर
एएसपी ने बताया कि अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. इस दौरान हथखोज में 200 घरों की तलाशी ली गई. 21 संदिग्ध लोगों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.