कोरबा।छत्तीसगढ़ पावर जनरेशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अध्यक्ष रोहित यादव के प्रथम कोरबा प्रवास पर बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ ने उनका जोशीला स्वागत करते हुए कर्मचारी संघ की ओर से शुभकामनायें दीं।
संघ के पदाधिकारियों ने जनरेशन कंपनी की ज्वलंत समस्याओं और उद्योग और कामगारों के विभिन्न मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा कर कंपनी अध्यक्ष का ध्यान उस ओर आकर्षित किया।
संघ के प्रदेश महामंत्री शब्बीर मेमन ने इस मुलाकात में पावर कंपनीज में 01.04.2004 के पश्चात् नियुक्त समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों हेतु घोषित की गई पुरानी पेंशन योजना को तत्काल प्रभाव से लागू करने हेतु अनुरोध किया। इसके लागू होने से लगभग 7000 वंचित कर्मचारियों को लाभ होगा। इससे पावर कंपनीज पर किसी प्रकार का आर्थिक भार नहीं पड़ेगा। बल्कि नवीन पेंशन योजना के तहत कंपनी के अंशदान की बचत होगी, जो कि करोड़ों रूपये प्रतिमाह तक ही सकती है। इस पर अध्यक्ष रोहित यादव द्वारा कंपनी स्तर पर विचाराधीन एवं शीघ्र निर्णय कर लागू करने हेतु आश्वस्त किया गया।
इसी प्रकार वर्ष 2022 से कंपनी में वर्ग 1 एवं 2 में कार्यरत अधिकारियों को प्रदान किये जा रहे 3% तकनीकी भत्ता को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के समस्त तकनीकी कर्मचारियों हेतु भी लागू करने की लंबित मांग पुनः प्रस्तुत की गई।
कंपनी में कार्यरत भूविस्थापित कर्मचारियों के साथ वर्षों से हो रहे भेदभाव, वेतन पुनरीक्षण अनुसार वेतन एरियर्स की बकाया राशि के भुगतान, टाइपिंग परीक्षा में 5000 की डिप्रेशन की छूट का लाभ अनुकंपा आधार पर नियुक्त कर्मचारियों के साथ ही भूविस्थापित कर्मचारियों को भी प्रदान करने मांग भी प्रमुखता से दुहराई। जिस पर भी अध्यक्ष द्वारा विषय संज्ञान में होने और शीघ्र निराकरण हेतु आश्वस्त किया गया।
लंबित पदोन्नति आदेश शीघ्र जारी किये जाने की मांग पर कंपनी स्तर पर प्रक्रियागत होने और शीघ्र आदेश जारी होने प्रारंभ होने की जानकारी प्रदान की गई।
इसके पश्चात् संघ के महामंत्री मेमन द्वारा वर्ष 2018 से लंबित पद पुनर्संरचना (रिस्ट्रक्चरिंग) के विषय पर बात करते हुए इससे कर्मचारियों को अत्यधिक नुकसान होने की जानकारी देते हुए इस पर संबंधित कंपनी अधिकारियों को शीघ्र ही क्रियान्वयन कराये जाने की मांग रखी जिसे अध्यक्ष द्वारा गंभीरता से लेते स्वयं परीक्षण कराने का आश्वासन दिया गया ।
कर्मचारी हित के अनेक विषय एवं मुद्दे जनरेशन तथा डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में वर्षों से लंबित हैं जिस पर विस्तृत तथा सार्थक चर्चा हेतु संघ की अध्यक्ष के साथ बैठक हेतु समय प्रदान किये जाने की मांग पर अध्यक्ष महोदय द्वारा रायपुर मुख्यालय में बैठक कर अन्य विषयों पर चर्चा करने हेतु सहमति प्रदान कर संघ को आमंत्रित किया।
इस सार्थक चर्चा हेतु बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ को अपना अमूल्य समय प्रदान करने हेतु संघ सदस्यों द्वारा अध्यक्ष का आभार प्रकट किया गया।
आज की बैठक में प्रबंधन की ओर से कंपनी अध्यक्ष रोहित यादव के साथ जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव कटियार, प्रवीण श्रीवास्तव मुख्य अभियंता (उत्पादन) कोरबा पश्चिम तथा संघ की ओर से प्रदेश महामंत्री शब्बीर मेमन सहित सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय सचिव सी एस दुबे, सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नारायण राठौर, उत्पादन संघ के प्रदेश मंत्री ब्रिजेश विश्वकर्मा, कोरबा पश्चिम के सचिव अमर राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।