OO जब प्रदेश में जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा हुई थी, उसके बाद से लगातार प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर चर्चा शुरू हो गई थी. लेकिन आखिरी मुहर किरण सिंह देव के नाम पर ही लगी.
TTN Desk
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के कमान विधायक किरण सिंह देव के पास रहेगी. किरण सिंह देव को दोबारा बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है. शुक्रवार 17 जनवरी को उनके नाम की अधिकृत घोषणा की जाएगी. गुरुवार 16 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष के लिए हुए नामांकन के बाद किरण सिंह देव को दोबारा अध्यक्ष चुना जाना तय हो गया था. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े आज 17 जनवरी को नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ बीजेपी का संगठन चुनाव पूरा हो जाएगा.
0 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के नाम की हुई घोषणा
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने राष्ट्रीय परिषद के लिए छत्तीसगढ़ से 17 सदस्यों की भी घोषणा कर दी है। जिनमें विष्णुदेव साय, अरुण साव, विजय शर्मा, तोखन साहू, सरोज पांडे, लता उसेंडी,बृजमोहन अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, संतोष पांडे, विजय बघेल, पुन्नूलाल मोहले, दयाल दास बघेल, केदार कश्यप, रूपकुमार चौधरी, खूबसंद पारख, ननकी राम कंवर, देवेंद्र प्रताप सिंह शामिल है।