फोटो:हत्यारोपी पार्षद आनंद कश्यप
जांजगीर चांपा जिले की नगर पंचायत नवागढ़ के एक कांग्रेस पार्षद पर अपने दोस्त के मर्डर का आरोप लगा है. इस पार्षद का नाम आनंद कश्यप है. जो जांजगीर के नवागढ़ पंचायत के वार्ड नंबर एक का पार्षद है. उसने अपने दोस्त मोहनीश केशरवानी पर मंगलवार की सुबह जानलेवा हमला किया. इलाज के दौरान उसके दोस्त मोहनीश केशरवानी की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पार्षद को हिरासत में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पहले पार्षद के साथ मारपीट की मोहनीश ने और थाने भी पहुंचे दोनों
दोनों दोस्तों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद मोहनीश केशरवानी ने पार्षद आनंद कश्यप के साथ मारपीट की और नवागढ़ थाने में केस दर्ज कराने पहुंचा. इस दौरान उसके पीछे पीछे आनंद कश्यप भी पहुंचा. उसने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने की बात कही.
थाने से भट्ठी गए,दोनों ने पी शराब और फिर…
उसके बाद दोनों थाने से निकलकर शराब खरीदने के लिए भट्टी चले गए. उसके बाद दोनों शराब पीने लगे. आनंद कश्यप वहां से निकला और लोहे का रॉड लेकर आया. उसके बाद उसने मोहनीश केशरवानी पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया और फिर उसकी मौत हो गई।आरोपी अभी हिरासत में है।वह खुद थाने पहुंचा और पुलिस से कहा कि मैने उसको मार डाला।