OO ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर एक एतेहासिक जीत अपने नाम की है जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी इवेंट में सबसे बड़ी रन चेज़ अपने नाम की हैं।
TTN Desk
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शनिवार को खेले गए इकलौते मुकबाले में कंगारुओं ने अभियान का बहुत ही शानदार आगाज करते हुए इंग्लैंड को लाहौर में 5 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड से जीत के लिए मिले 352 रनों के पहाड़ लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही. और देखते ही देखते उसके दो बड़े बल्लेबाज ट्रैविस हेड (6) और स्टीव स्मिथ (5) दहाई का आंकड़ा छुए बिना ही पवेलियन लौट गए. मारनस लबुशेन (47) कुछ देर जरूर जमे, लेकिन पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. बहरहाल, लबुशेन ने नाबाद शतकवीर जोस इंग्लिस (नाबाद 120 रन, 86 गेंद 8 चौके, 6 छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़कर अच्छा आधार जरूर खड़ा कर दिया. इसे बाद में जोश इंग्लिस ने तो आखिर तक जमकर भुनाया, तो वहीं उन्हें एलेक्स कैरी (69 रन, 63 गेंद, 8 चौके) और फिर ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 32 रन, 15 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) से अच्छा सहारा मिला. इससे ऑस्ट्रेलिया ने 15 गेंद बाकी रहते अपनी को जीत दिला दी. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, ब्राइड कार्से, आदिल रशीद और लियम लिविंस्टोन ने एक-एक विकेट लिया.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है क्योंकि उन्होंने पूरे तरीके से इंग्लैंड को तबाह कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने सभी ही डिपार्टमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलिया ने न सिर्फ 2 अंक हासिल किए है बल्कि उनके नेट रन रेट में भी इजाफा हुआ हैं।
O ऑस्ट्रेलिया ने बनाया ट्रिपल रिकॉर्ड
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ना सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी में बल्कि सभी आईसीसी इवेंट में सबसे बड़े सफल रन चेज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब तक कोई भी टीम आईसीसी इवेंट में 350 का टारगेट चेज नहीं कर सकी थी। ऑस्ट्रेलिया ने साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया है। इंग्लैंड ने 351 रन जोड़कर कीर्तिमान रचा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने चंद घंटों में इतिहास पलट दिया।
O कैसा है अंक तालिका का हाल
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी जीत अपने नाम की हैं। ऑस्ट्रेलिया की 5 विकेट की जीत के बाद ग्रुप बी की सभी टीमों ने कम से कम एक मुकाबला खेल लिया हैं। इसके बाद साउथ अफ्रीका बेहतर रन रेट के कारण टॉप पर हैं वहीं ऑस्ट्रलिया की टीम दूसरे स्थान पर आगई हैं। इसके अलावा इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है वहीं अफ़ग़ानिस्तान चौथे स्थान पर हैं।
O ग्रुप ए का क्या हाल?
ग्रुप ए की अंक तालिका के बारे में बात की जाए तो न्यूजीलैंड की टीम ने बड़ी जीत अपने नाम की थी जहाँ वें बेहतर रन रेट के कारन टॉप पर हैं। वही भारतीय टीम इस वक़्त दूसरे स्थान पर हैं। बांग्लादेश और पाकिस्तान इस वक़्त तीसरे और चौथे स्थान पर मौजूद हैं।
O भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला आज
इस मुकाबले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक महा मुकाबला रविवार को खेला जाने वाला हैं’। दोनों ही टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मुकाबले में दुबई के मैदान में आमने सामने होने वाली है जिसके लिए सभी फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित हैं।