चेन्नई हादसा: एयर शो में पहुंची भारी भीड़ ,गर्मी से 5 की मौत, 200 से अधिक बीमार

फोटो:रविवार को मरीना बीच पर ऐसी भी भीड़
TTN Desk

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। चेन्नई के मरीना बीच पर एयर फोर्स एयर शो के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ थी। इस दौरान गर्मी और डिहाइड्रेशन के चलते करीब 5 लोगों की जान चली गयी। इसके अलावा 200 से अधिक लोगों की तबियत बिगड़ गयी। कहा जा रहा है कि इस शो को देखने के लिए करीब 10 लाख से अधिक लोग पहुंचे थे।

वहीं तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने सोमवार को पुष्टि की कि रविवार को चेन्नई के मरीना बीच पर एयर फोर्स एयर शो के दौरान अत्यधिक गर्मी के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। कुल 102 लोग भीषण गर्मी से प्रभावित हुए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं चेन्नई एयर शो में पांच लोगों की मौत ने तमिलनाडु में राजनीतिक दलों के बीच तीखी बयानबाजी शुरू कर दी है।

एमके स्टालिन सरकार है जिम्मेदार:बीजेपी

भाजपा ने इस त्रासदी के लिए एमके स्टालिन सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि चेन्नई एयर शो में पांच लोगों की दुखद मौत और लोगों का अस्पताल में भर्ती होना कोई त्रासदी नहीं है। यह एक राज्य प्रायोजित हत्या और आपदा है जिसके लिए डीएमके सरकार और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं क्योंकि उनकी और सरकार की प्राथमिकता वंशवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है…मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, डीएमके सरकार इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं…मुख्यमंत्री को एक कदम पीछे हटकर इसके लिए जवाबदेही लेनी चाहिए।

आयोजन वायुसेना का था,विपक्षी हम पर आरोप लगाते रहते है: डीएमके

जबकि डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन ने कहा है कि बड़ी संख्या में लोग मरीना बीच पर एकत्र हुए थे…कार्यक्रम का संचालन भारतीय वायुसेना द्वारा किया गया था…भीड़ अप्रत्याशित रूप से बहुत बड़ी थी, जिसे मरीना नहीं संभाल सका…इस तरह की घटनाएं कई मंदिर उत्सवों में भी हुई हैं…विपक्षी नेता हमेशा हम पर कुछ भी आरोप लगाते हैं। वे कुछ भी प्रबंधित नहीं कर सकते। 100 से अधिक लोगों को अस्पताल ले जाया गया। राज्य सरकार ने सभी व्यवस्थाएं की हैं।