चार दशक की सेवा के बाद रिटायर हुई प्राचार्य डॉ तारा शर्मा,हुआ बरपाली कॉलेज में सम्मान समारोह


कोरबा। शासकीय महाविद्यालय बरपाली की प्राचार्य डॉ. तारा शर्मा के सेवा निवृत्त होने पर महाविद्यालय स्टॉफ के द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। महाविद्यालय में विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अपनी उत्कृष्ट कार्य शैली ,अध्ययन, अध्यापन, शोध कार्यो के लिए उच्च शिक्षा विभाग में निरंतर 40 वर्षों तक सेवा देने के उपरांत 31 मार्च को शासकीय सेवा से डॉ. शर्मा निवृत्त हुईं।
विदाई एवं सम्मान समारोह में महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. ए. के. सिंह ने प्राचार्य डॉ. शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की जानकारी प्रदान की। डॉ. सी.पी. नंद ने प्राचार्य के अद्भूत कार्यशैली, महाविद्यालय के उत्थान के लिए किए गए कार्य का विवरण प्रस्तुत किए। डॉ. टी. एल. मिर्झा, डॉ. राजलक्ष्मी सराफ ,डॉ. विवेक मोहन अग्रवाल, प्रो. डी. के. चंद्रा, प्रो. लक्ष्मी साहू, प्रो0 अरविंद खाखा, प्रो0, आसमां सिंह कंवर ने भी प्राचार्य डॉ. शर्मा के योगदान और उपलब्धि को बताते हुए उनके प्रेरक और अनुकरणीय व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए भविष्य में मार्गदर्शन की अपेक्षा की।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. शर्मा ने अपने दीर्घ सेवाकाल के अनुभव को याद करते हुए महाविद्यालय के अपने सहयोगी स्टॉफ को नियम, अनुशासन में रहकर कर्तव्यपालन करने और सम्मान समारोह के लिए धन्यवाद दिया।
विदाई एवं सम्मान समारोह में प्राचार्य डॉ. शर्मा का पूरा परिवार जिसमें जीवन साथी वरिष्ठ पत्रकार व छत्तीसगढ़ गौरव के संपादक किशोर शर्मा , पुत्र अंकित शर्मा ,पुत्रवधु ,पुत्री प्रिया शर्मा, दामाद , पोता-पोती, भाई , बहु, भाभी और बरपाली एवं बंजारी महाविद्यालय के आशीष वर्मा, डी. डी. महत, सुश्री आयुषि बडग़े, डॉ. आकाश वैष्णव, सुश्री किरन ठाकुर, सुश्री कमला सिदार, एस. वी. पाटले, परदेशी यादव, बी.आर. शर्मा, बी. एन. बंजारे ,डॉ.राजेश्वरी कुर्रे, विरेन्द्र श्रीवास, डॉ. ललिता प्रजापति, मो0 नदीम ,डॉ. अंजु दिवाकर ,धीरेन्द्र राठिया, सुषमा ध्रुर्वे, रोशमी राठौर, रोशन पाण्डेय, सूरज पटेल, रविकांत सहित अन्य उपस्थित रहे।