गेवरा प्रीमियर लीग : खिलाड़ियों की बोली में जितेंद्र सबसे महंगे खिलाड़ी

0 छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुके है जितेंद्र
0 सबसे ऊंची बोली लगा के यंग राइजिंग स्टार टीम ने लिया
गेवरा-दीपका :- गेवरा प्रीमियर लीग सीजन – 4 का आगाज़ प्लेयर्स मेगा ऑक्शन के रूप में हुआ।25 सितंबर को गेवरा वर्कर्स क्लब में हुए इस आयोजन का मुख्य आकर्षण जितेंद्र साहू रहे जो कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी है उनको 3200 की बोली लगा यंग राइजिंग स्टार की टीम ने खरीदा टीम के ओनर श्री तनवीर अहमद और श्री वाहिद सिद्दीकी ने काफी खुशी जाहिर की 2600 के साथ समीर शर्मा दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे वही नकुल और रोशन 2500 की बोली के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे । इस संस्करण में कुल 113 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया जिसमे 90 खिलाड़ियो का चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया, 23 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे । मुख्य अतिथि के तौर पर दीपका थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने भी इस आयोजन की जमकर तारीफ की और काफी उत्साहित दिखे ।
गेवरा प्रीमियर लीग – 4 की शुरुआत 15 अक्टूबर को ओपनिंग सेरेमनी के साथ किया जाएगा जिसमे किड्स फैशन शो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहता है और गेवरा – दीपका वासियो के द्वारा इस प्रतियोगिता को काफी सराहा जाता है। पिछले वर्ष इस प्रतियोगिता को 1,20,000 से भी ज्यादा व्यूज मिले थे और इस वर्ष आयोजन समिति 2,00,000 से भी ज्यादा व्यूज मिलने की उमीद है। इस प्रतियोगिता का प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से लाइव किया जाता हैं जिससे यह प्रतियोगिता साल दर साल और भी विख्यात होते जा रही है। विदेशो से भी इस आयोजन को लाइव देखा जाता है (राजू गभेल ,पेरिस फ्रांस,हनी सिंह कनाडा ) । इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीम हिस्सा लेती है और जितने वाली टीम को 100000/- ट्रॉफी रनर अप टीम को 60000/- ट्रॉफी का पुरुष्कार दिया जाता है । आयोजन समिति की अध्यक्षता कर रहे जी. उदयन ने प्रेस वार्ता के दौरान ये जानकारी साझा की । इस आयोजन की सफलता का श्रेय गेवरा प्रीमियर लीग के सभी ससदस्यो को दी जिसमे बिपिन बिहारी ,सुजीत श्रीवास्तव ,सुरेंदर सिंह ,अभिषेक चरण ,मोहम्मद वसीम,सृष्टिधर तिवारी ,मो.साबिर ,रवि चौरसिया,सानिध्य सोलंकी,आदर्श पालीवाल ,कमलजीत सिंह ,अमन बाजवा ,राम कुमार लंझारे, दीप सरकार, एवं आशिष सिंह ने मंच का संचालन कर विशेष योगदान रहा ।