गांधीनगर।18 साल बाद अब गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में केके युग शनिवार को पूर्ण हो गया।सीएमओ के अतिरिक्त मुख्य सचिव के कैलाशनाथन को 11 वीं बार मिली सेवावृद्धि का रविवार को आखरी दिन है और आज उन्हें सीएमओ में सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
केके का सर्वाधिक बार सेवावृद्घि मिलने का रिकॉर्ड रहा।वैसे तो वे 31 मई को रिटायर हो गए थे किंतु उन्हें बार बार एक्सटेंशन मिलते रहा। पीएम नरेंद्र मोदी के वे भरोसेमंद अधिकारी है।एक तरह से गुजरात के सीएम के बाद पीएम बन कर दस साल बिताने के बाद भी माना जाता रहा कि केके के माध्यम से गुजरात सीएमओ में उनकी सीधी नजर रही।समझा जा रहा कि केके को केंद्र में कोई जिम्मेदारी या फिर जम्मू कश्मीर का लेफ्टिनेंट गवर्नर ,किसी राज्य का राज्यपाल भी बनाया जा सकता है।जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर का कार्यकाल जल्द ही पूर्ण होने वाला है।
मोदी से ले कर सीएम पटेल तक
सीएमओ में रहे केके
नरेंद्र मोदी जब गुजरात के सीएम थे तब 2006 से ले कर अब तक 18 साल तक केके सीएमओ में ही पदस्थ रहे।उन्हें मोदी के बाद सीएम बने आनंदी बेन पटेल,विजय रुपानी और अब के सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ काम किया।वे इन वर्षों के दौरान गुजरात के सबसे ताकतवर नौकरशाहों में से एक माने जाते थे।
1979 बैच के आईएएस
मूलतः कोझिकोड केरल के वडाकरा गांव के निवासी 71 वर्षीय के कैलाडनाथन 1979 बैच के आईएएस अधिकारी है।उनकी स्कूलिंग ऊटी में हुई जहां उनके पिता पोस्टल सेवा में थे। गुजरात में वे सुरेंद्रनगर और सूरत के कलेक्टर रहे।गुजरात मैरीटाइम बोर्ड के अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर भी वे रहे।