गुजरात : फाइटर प्लेन क्रैश,एक पायलट की मौत दूसरा गंभीर

OO गुजरात के जामनगर जिले के बाहरी इलाके में बुधवार देर रात एक फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा कालावड रोड पर सुवरदा गांव के पास हुआ. टकराने के बाद विमान में आग लग गई और उसके टुकड़े इधर-उधर बिखर गए. घटना के बाद मौके पर धुएं का गुबार देखा गया और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।

TTN Desk

प्रैक्टिस मिशन के दौरान स्टेशन से उड़ान भरने के बाद जामनगर सिटी से करीब 12 KM दूर सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में क्रैश हुआ। इस दौरान एक पायलट मनोज कुमार सिंह इजेक्ट होने से कामयाब रहा था, लेकिन दूसरा नहीं निकल सका।

क्रैश के बाद प्लेन के कई टुकड़े हो गए। उनमें आग लग गई। घटना के तुरंत बाद ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे। लोगों ने घायल जवान की मदद की और पुलिस को घटना की जानकारी भी दी। क्रैश का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है।

क्रैश की जानकारी मिलते ही जामनगर एसपी, डीएम और एयरफोर्स की टीम मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड ने प्लेन में लगी आग बुझाई। कलेक्टर केतन ठक्कर ने कहा- दुर्घटना खुले मैदान में इंसानी इलाके से दूर हुई। आग को बुझा लिया गया है। घायल पायलट को जीजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उसकी हालत स्थिर है।