TTN Desk
आयकर विभाग ने गुजरात के कई जिलों में विगत दिवस एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की है।ये छापेमारी बड़े नामी सिरामिक उद्योग संचालकों और बिल्डर के अहमदाबाद,मोरवी,हिम्मत नगर,महेसाना स्थित कोई 30 से अधिक ठिकानों पर की गई। जिसमें 400 करोड़ से ज्यादा की बेहिसाबी लेनदेन मिला है और 100 करोड़ की करचोरी मिल सकती है।अनेक संपत्ति के ऐसे दस्तावेज मिले है जिनकी रजिस्ट्री अंडरवल्यूड अर्थात बाजार मूल्य से कम पर की गई है।45 लॉकर भी मिले है।
मेहसाणा के राधे ग्रुप और भागीदार ट्रोगन ग्रुप समेत अन्य भागीदारों के यहां अहमदाबाद और मोरबी में जांच हुई । तीनों स्थानों पर तीन दर्जन से अधिक टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया । आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार जांच में बड़े पैमाने पर बेनामी लेनदेन और सम्पत्ति का खुलासा हो सकता है।
मेहसाणा के विख्यात राधे ग्रुप के महेन्द्र पटेल और उसके भागीदारों के यहां आईटी विभाग जांच में जुट गया है। दो दर्जन से अधिक स्थानों पर आयकर की कई टीमाें ने एक साथ कार्रवाई शुरू की है। राजकोट जिले के बड़े राजनेता के दामाद के यहां भी छापेमारी जारी है। मोरबी के दो सिरामिक उद्योगों का राधे ग्रुप के साथ कनेक्शन का पता चलने पर उनके यहां भी छापेमारी की गई है। अहमदाबाद के कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है।
आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह से पुलिस के साथ मिलकर विभाग के अधिकारियाें ने छापेमारी शुरू की।जो आज बुधवार को भी जारी रही। इसमें मोरबी, अहमदाबाद, मेहसाणा समेत अन्य कई स्थानों पर आयकर विभाग की ओर से जांच पड़ताल की गई है। मोरबी पेपर मिल और निर्माण के साथ जुड़े तीर्थक ग्रुप पर सुबह से छापेमारी की खबर है। ग्रुप के संचालक जीवराज कुलतरिया के रवापर रोड पर स्थित घर पर सर्च ऑपरेशन किया गया।