गरबा मैदान में तिलक लगाने पर बवाल : आयोजकों की टीम से भिड़े हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

TTN Desk
फोटो:उपद्रव कर रहे लोगों को मैदान से बाहर ले जाते हुए पुलिसकर्मी।

0 आयोजकों की टीम से भिड़े हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

0 गांधीनगर के सरगासन चौक के पास एक फार्म हाउस में हो रहा था गरबा।

नवरात्रि के दूसरे दिन यानी कि शुक्रवार की रात गुजरात की राजधानी गांधीनगर के एक गरबा मैदान में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल और पुलिस के बीच झड़प हो गई। हालात बिगड़ने पर पुलिस को हल्का लाठीचार्च भी करना पड़ा। ‘द शेरीफेयर’ नाम के इस गरबे में विवाद की शुरुआत तिलक लगाने की बात पर हुई थी।

वीएचपी और बजरंग दल के करीब 70 कार्यकर्ता गरबा में शामिल होने वालों को तिलक लगाने पहुंचे थे। इसी दौरान उनका गरबा आयोजकों की सिक्युरिटी टीम और बाउंसर्स से विवाद हो गया। कुछ ही देर में मामला मारपीट में बदल गया, जिससे मैदान के अंदर और बाहर अफरा-तफरी मच गई। हालात बिगड़ने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि, किसी ने भी थाने में मामला दर्ज नहीं कराया है।

बाउंसरों में कुछ मुस्लिम भी थे: अशोक रावल

वहीं, इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के गुजरात प्रांत के अध्यक्ष अशोक रावल ने एक बातचीत में कहा कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता इस गरबा में शामिल होने वाले लोगों को तिलक लगाने पहुंचे थे। गरबा आयोजकों के बाउंसरों ने हमें रोकने की कोशिश की। बाउंसरों में ज्यादातर मुस्लिम युवक थे, जो हमारे साथ मारपीट करने लगे। विवाद होने की यही वजह थी। मैदान में गरबा आयोजकों की टीम का कोई सदस्य नहीं था। इस पर तुरंत ध्यान दिया जाना चाहिए।

गंधीनगर के ठाकर फार्म के मैदान में हो रहे गरबे में शुक्रवार की रात करीब 10 बजे 60 से 70 युवकों की भीड़ आ पहुंची थी। पहले तो ये लोग जोर जबर्दस्ती से बिना पास के ही गरबा मैदान में आ पहुंचे। इसके बाद गरबा खेल रहे लोगों को तिलक लगाने लगे। जब गरबा आयोजकों की सिक्योरिटी टीम ने इसका विरोध किया तो विवाद शुरू हो गया।

गांधी नगर के एसपी रवि तेजा वासम शेट्टी के मुताबिक पुलिस ने भी उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसके चलते पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। हालांकि, अब तक किसी ने भी इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। हमारा निवेदन है कि कोई भी कानून हाथ में लेने की कोशिश न करें। अगर गरबा मैदान में कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो आप पुलिस को सूचित कर सकते हैं। हर बड़े गरबा मैदान में पुलिस की टीमें भी तैनात की गई हैं।

15 से 25 हजार तक में बिके एंट्री पास

शुक्रवार को गरबे की थीम ‘व्हाइट परिंदे’ रखी गई थी।गरबा में मौजूद कुछ लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस गरबे का फैमिली एंट्री पास वैसे तो 5 हजार रुपए का था, लेकिन जबर्दस्त भीड़ के चलते पास 15 हजार से 25 हजार रुपए तक में बेचा गया। पास न मिलने की वजह से कईयों को मैदान से लौटना पड़ा। गरबा के लिए हर दिन का ड्रेस कोड भी है। शुक्रवार की रात यहां लोगों को व्हाइट ड्रेस में आना था।