मध्य प्रदेश के खंडवा में एक जुलूस के दौरान आग भड़कने से 30 लोग झुलस गए हैं. घायलों का इलाज ज़िला अस्पताल में किया जा रहा है।
खंडवा में राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच ने हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ युवा जनमत संग्रह के लिए मशाल मार्च का आयोजन किया था। गुरुवार शाम को ये कार्यक्रम बड़ाबम चौक पर हुआ। 5 घंटे तक चले इस कार्यक्रम को हैदराबाद से आए भाजपा विधायक टी राजा और पश्चिम बंगाल भाजपा की प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता नाजिया खान ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम में 26/11 आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी गई।
O रात 11 बजे शुरू हुआ जुलूस और फिर….
देर रात 11 बजे मशाल जुलूस शुरू हुआ। आधे घंटे बाद जुलूस का समापन घंटाघर चौक पर हो रहा था, इसी दौरान कुछ मशालें उल्टी हो गई। जिससे आग भभक गई। मशाल में लकड़ी का बुरादा और कपूर का चूरा था, जिससे आग और ज्यादा भड़क गई। जुलूस में एक हजार मशाल थी। करीब 200 मशाल जला पाए थे।एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मशाल में डीजल भी डाला गया था।
O एसपी ने क्या बताया…
खंडवा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार राय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, “सभा के रूप में एक कार्यक्रम रखा गया था, जुलूस की अनुमति ली गई थी. घंटाघर पर जब कार्यक्रम समाप्त हो रहा था, लोगों के हाथ में जो मशाल थी वह रखते समय कुछ मशाल उल्टी हो गईं, जिसकी वजह से उसमें जो बुरादा और तेल था उसके कारण आसपास की मशाल में आग भड़क गई.”
उन्होंने कहा, “इस दौरान आसपास जो लोग घेरा बनाकर खड़े थे, उनमें से कुछ महिलाएं, बच्चे और पुरुष थे. इन लोगों के चेहरे और हाथ हल्का झुलस गए हैं.”
O 30 को हॉस्पिटल लाया गया
पुलिस अधीक्षक ने बताया, “जिला अस्पताल में लगभग 30 लोगों का लाया गया था, उसमें से 18 लोग प्राथमिक उपचार के बाद अपने घर चले गए हैं. अभी 12 लोग हैं जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. कोई भी व्यक्ति ख़तरे में नहीं है.”