क्रिकेट : सिडनी टेस्ट के साथ भारत ने ट्रॉफी भी गंवाई,डब्ल्यूटीसी फाइनल से भी बाहर

OO ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सिडनी में 6 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ अब भारतीय टीम WTC फाइनल से भी बाहर हो गई है.

TTN Desk

सिडनी में भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया है और इसी के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. कंगारू टीम ने 10 सालों बाद इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है.

भारत ने इस दौरे के पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बाद टीम इंडिया जीत की पटरी पर वापस नहीं लौट सकी. मेलबर्न में जीत के साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी और इसके बाद सिडनी में शानदार प्रदर्शन कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. तो वहीं उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

O ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीता मुकाबला

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए थे और इसके बाद टीम इंडिया ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर ऑलऑउट कर दिया था. इसी के साथ भारत ने 4 रनों की बढ़त हासिल की थी लेकिन दूसरी पारी में टीम इडिया के बल्लेबाजों ने एक बार फिर से धोखा दिया और बड़ा स्कोर नहीं कर सके.

O 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया का ट्रॉफी पर कब्जा

मेन इन ब्लू ने दूसरी पारी में मात्र 157 रन बनाए थे और मेजबान टीम को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया था. इस स्कोर को कंगारू टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और इसी के साथ उन्होंने सीरीज को भी 3-1 से अपने नाम कर लिया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को कंगारू टीम ने 10 सालों बाद अपने नाम किया है.

O ट्रैविस हेड और ब्यू वेबस्टर ने दिलाई जीत

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बाद ट्रैविस हेड और ब्यू वेबस्टर ने मोर्चा संभाला. इन दोनों खिलाड़ियों ने 53 गेंदों पर 58 रनों की साझेदारी की और इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से जीत दिलाई. टीम इंडिया के लिए दूसरी इनिंग में प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट चटकाए, जबकि सिराज को भी एक सफलता मिली. हालांकि, इसके बाद कंगारू टीम ने कोई भी विकेट नहीं गंवाया और जीत दर्ज की.

O WTC फाइनल से भी बाहर हुआ भारत

अगर भारत की बात करें तो टीम इंडिया अब WTC के फाइनल में नहीं पहुंच सकती है. सिडनी में हार के साथ ही भारत के लिए सभी दरवाजे बंद हो गए हैं. इससे पहले मेन इन ब्लू लगातार 2 बार फाइनल में पहुंची थे.