कोल इंडिया के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक की श्रमिको से अपील :

कोल इंडिया के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रमोद अग्रवाल ने एक लेटर जारी करते हुए सभी कोल इंडियन कर्मचारियों से काम पर लौटने की अपील की है। गौरतलब है कि केंद्र के कोयला खनन को निजी क्षेत्र के लिए ओपन करने के फैसले के पश्चात केंद्रीय श्रमिक संघो द्वारा हड़ताल का आह्वान किया गया था। उसी परिपेक्ष में निदेशक प्रमोद अग्रवाल ने यह लेटर जारी किया है। लेटर में उन्होंने आश्वासन दिया है कि हाई लेवल मीटिंग उन्हें कोयला मंत्री व सचिव ने उन्हें आश्वस्त किया है कि कोल इंडिया के निजीकरण या विघटन का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। यह इस क्षेत्र में उत्पादकता और मांग को पूरा करने के लिए लिया गया निर्णय है। और सभी कर्मचारी इस corona काल में उत्पन तकलीफों को ध्यान में रखते हुए काम पर वापस लौटे।

लेटर की कॉपी :