कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की टीम कल जा सकती है मुंबई, रिया से पूछताछ संभव

नई दिल्ली (एजेंसी)। उच्चतम न्यायालय ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में पटना में दर्ज प्राथमिकी की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश को बुधवार को सही ठहराया। यह प्राथमिकी राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने दर्ज कराई थी। न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की एकल पीठ ने अपने फैसले में कहा कि बिहार सरकार इस मामले को जांच के लिए सीबीआई को हस्तांतरित करने में सक्षम थी। उन्होंने कहा कि राजपूत के पिता की शिकायत पर बिहार पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करना सही था और इसे सीबीआई को सौंपना विधिसम्मत था।

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का भी बयान ले सकती है टीम

सीबीआई को सुशांत मामले की जांच सौंपने के बाद एजेंसी ने तैयारी शुरू कर ली है। सीबीआई की एक टीम इस मामले की जांच के लिए गुरुवार या शुक्रवार को मुंबई पहुंच सकती है। बताया गया है कि यह टीम हत्या के एंगल से इस मामले की जांच को आगे बढ़ाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का बयान भी दर्ज करेगी। वहीं, इस मामले में रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी को आरोपी बनाया गया है। इनसे भी पूछताछ की जाएगी।

कोर्ट का फैसला इस बात का सबूत कि बिहार पुलिस की जांच और एफआईआर सही: सीएम नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साफ होता है कि बिहार पुलिस की जांच और यहां दर्ज की गई एफआईआर सही थी। सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत का परिवार या बिहार के लोग ही नहीं, पूरा देश इस मामले को लेकर चिंतित है। सीबीआई जांच के साथ, लोग भरोसा कर सकते हैं कि न्याय होगा।

सीबीआई जांच का सामना करेगी रिया: वकील

रिया चक्रवर्ती के वकील ने कहा है कि रिया सीबीआई द्वारा जांच का सामना करेगी और जैसा कि उसने पहले मुंबई पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय के साथ किया है। उसने कहा है कि सत्य वही रहेगा जो भी एजेंसी मामले की जांच करेगी।