कोरोना का असर : स्विग्गी ने यहाँ शुरू की शराब की होम डिलीवरी

कोरोना संकट काल में सभी कम्पनिया बाजार में बने रहने के लिए रोज़ नये प्रयासों में जुटी हुई हैं। cnbc tv 18 की खबर के अनुसार  इसका ही एक उदहारण स्विग्गी है।  जिसने रांची, झारखण्ड में शराब की होम डिलीवरी शुरू की है। खबर के अनुसार कंपनी ने सारे जरुरी इजाजतें झारखण्ड सरकार से ले ली हैं। हो सकता है आने वाले दिनों में ये व्यवस्था और भी राज्यों में देखने को मिले।