कोरोना संकट काल में सभी कम्पनिया बाजार में बने रहने के लिए रोज़ नये प्रयासों में जुटी हुई हैं। cnbc tv 18 की खबर के अनुसार इसका ही एक उदहारण स्विग्गी है। जिसने रांची, झारखण्ड में शराब की होम डिलीवरी शुरू की है। खबर के अनुसार कंपनी ने सारे जरुरी इजाजतें झारखण्ड सरकार से ले ली हैं। हो सकता है आने वाले दिनों में ये व्यवस्था और भी राज्यों में देखने को मिले।
Swiggy starts home delivery of alcohol, @MeghaVishwanath reports.
The service went live in Ranchi, Jharkhand today after obtaining necessary approvals from the government pic.twitter.com/5QHuAuVurp
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) May 21, 2020