कोरबा । सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत भिखारी डेरा के एक मकान में पति-पत्नी की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। लाश मिलने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों समेत फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची है। दोनों की मौत कैसे और किन परिस्थिति में हुई है या अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रथम दृष्टया मामले को किसी अनहोनी से जोड़ कर देखा जा रहा है।अब यह हत्या है या कुछ और यह तो जांच के बाद ही साफ होगा।पुलिस मामले में बारीकी से तहकीकात में जुटी हुई है।
सर्वमंगला चौकी क्षेत्र में भिखारी डेरा निवासी पति-पत्नी कान्ता बाई यादव और वासुदेव यादव रहते थे। दोनों सर्वमंगला मंदिर के बाहर भीख मांग कर जीवन यापन करते आ रहे थे।
O पड़ोस की महिला ने क्या बताया
पड़ोस में ही रहने वाली लक्ष्मीबाई ने बताया कि रोज की तरह पति-पत्नी बुधवार की सुबह सर्वमंगला मंदिर के बाहर परिसर में भीख मांगने गए थे, जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।पहले पति वासुदेव घर वापस आया, उसके कुछ ही देर बाद पत्नी कांताबाई घर वापस आई। दोनों कमरे में चले गए। काफी समय बीत जाने के बाद कमल नाम का लड़का घर आया और देखा कि दोनों की लाश पड़ी हुई है।
O पीएम रिपोर्ट से होगा मौत के कारण का खुलासा
सर्वमंगला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी ने बताया कि शवों को पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया। दोनों की मौत कब कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।