कोरबा- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस में लगी आग, राख हुईं ट्रेन की 3 बोगियां, कोई हताहत नहीं

विशाखापत्तनम: रविवार को विशाखापत्तनम स्टेशन पर खड़ी कोरबा-विशाखापत्तनम ट्रेन के तीन कोच में आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रेन रविवार सुबह विशाखापत्तनम पहुंची थी। आग एसी कोच बी-7 में लगी और फिर पास के दो कोचों में फैल गई। दमकल कर्मियों ने तुरंत आग बुझा दी।

पुलिस ने कहा कि उन्हें अभी तक दुर्घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है। इस घटना से विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में दहशत का माहौल है। भड़कती आग देखते ही पूरे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। यात्री यहां-वहां भागने लगे। पूरे प्लैटफॉर्म पर सन्नाटा छा गया। जबकि मौके पर अधिकारी पहुंचे। ट्रेन में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। राहत के उपाय किए गए हैं। आशंका है कि एसी बोगी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी।