कोरबा : भूमिगत कोयला खदान में फंदे से लटकता मिला ऑपरेटर का शव,आत्महत्या की आशंका

कोरबा। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की भूमिगत बगदेवा कोयला खदान के कर्मचारियों के बीच शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब उन्होंने खदान के अंदर एक शव को फंदे से लटकते हुए देखा।शव खदान में ही कार्यरत एस ई सी एल कर्मी परमेश्वर का था।वह एस एल डी ऑपरेटर था।घटना से पहले वह रोज के जैसे ही काम पर लगा था किंतु बाद में उसने एकांत में फांसी लगा ली।पुलिस के मुताबिक यह प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है।घटना क्षेत्र कटघोरा थाना के तहत आता है।पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची।पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने पर मृत्यु के वास्तविक कारणों का स्पष्ट खुलासा होगा।बताया गया है कि मृतक को अनुकम्पा नियुक्ति मिली थी।उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह जांच के बाद ही साफ होगा।