कोरबा:चोरों ने मंदिर भी नहीं छोड़ा,देवी श्रृंगार, छत्र,दानपेटी ले उड़े

कोरबा। पाली के काली मंदिर में चोर मंदिर का ताला तोड़कर चांदी का मुकुट, छत्र, अन्य आभूषण समेत दान पेटी उठा ले गए। मंदिर के पुजारी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पाली पुलिस जांच में जुट गई है।

राज कालिका मंदिर के पंडित प्रमोद तिवारी ने बताया कि रोज की तरह वो सोमवार रात करीब 9 बजे मंदिर का कपाट बंद करके घर चले गए थे। अगली सुबह जब मंदिर पहुंचे, तो देखा कि मंदिर के कपाट का ताला टूटा हुआ था, दरवाजा खुला था। अंदर जाकर देखा तो मंदिर का गर्भगृह का ताला भी टूटा हुआ था। पास में एक त्रिशूल पड़ा था।

वहीं माता काली की प्रतिमा से मुकुट, नथनी, अन्य देवी-देवताओं के गहने सहित कुल दो लाख का सामान गायब था। चोर दान पेटी भी उठा ले गए थे।

इस खबर के बाद पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। पाली क्षेत्र में विगत 3 महीने में छोटी-बड़ी चोरी की घटना हो चुकी है।