दुनिया में चल रहे सबसे बड़े वैक्सीन ड्राइव और उसकी कमी से जूझ रहे देश वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने आज घोषणा की कि इस साल अगस्त से दिसंबर के महीने में देश में 216 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध हो जाएंगी। जो निर्यात में नहीं बल्कि देशवासियों के वैक्विनेशन और corona से बचाव के लिए इस्तेमाल की जाएंगी।
पॉल ने आगे कहा की दुनिया की कोई भी वैक्सीन जिसे WHO या FDA ने अप्रूव किया है को देश में वैक्सीन आयत करने या बना के बाजार में उतारने की आजादी होगी। इससे देश वासियों के पास वैक्सीन चुनने के कई विकल्प होंगे। और अपनी सहूलियत से उन्हे लगवा सकेंगे। इसमें भारत बायोटेक के कोवैक्सिन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशिल्ड के बाद दो बड़े नाम रशियन वैक्सीन स्पुतिनिक 5 और जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की वैक्सीन हैं जिन पर सब की निगाहें होंगी। स्पुतिनिक 5 का पहला बेच 3 मई को भारत आ चुका है और वो अगले हफ्ते तक बाजार में उपलब्ध होंगी।