TTN Desk
जम्मू-कश्मीर में लगातार बर्फबारी के कारण सड़कों पर हो रही भारी फिसलन के चलते शनिवार को भारतीय सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया है. शनिवार दोपहर सेना का ट्रक बांदीपोरा जिले में अचानक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में ट्रक में सवार 4 जवानों की मौत हो गई है, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. घाटी में यह 10 दिन के अंदर दूसरा वाकया है, जिसमें सेना का ट्रक खाई में गिरने से जवानों की मौत हुई है. इससे पहले 24 दिसंबर को भी पुंछ जिले में आर्मी वैन को गहरी खाई में गिरने से 5 जवानों की मौत हो गई थी.