OO मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। एक बाप ने अपनी 20 साल बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। चार दिन बाद बेटी की शादी होने वाली थी।
TTN Desk
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बाप ने गोली मारकर अपनी बेटी की हत्या कर दी। आदर्श नगर महाराजपुरा की रहने वाली एक छात्रा की चार दिन बाद 18 जनवरी को शादी होने वाली थी। घर में तनु की शादी की तैयारियां चल रही थीं। मंगलवार रात करीब 9 बजे अचानक उसका बाप महेश गुस्से से तमतमाते हुए पहुंचे और पिस्टल से अपनी बेटी के चेहरे पर गोली मार दी। गोली लगते ही तनु अचेत होकर गिर पड़ी। गोली की आवाज सुनते ही परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां तनु की लाश खून से सनी पड़ी थी। उसका चेहरा पूरी तरह बिगड़ चुका था। बाप पिस्टल लेकर और चचेरा भाई राहुल कट्टा लेकर खड़ा था। तनु के पिता महेश सिंह हाइवे पर ढाबा चलाते हैं।
O पुलिस पहुंची तब आरोपी पिस्टल लहरा रहा था
घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। इसके बाद ग्वालियर के एसपी धर्मवीर सिंह और सीएसपी महाराजपुरा मौके पर पहुंचे। दोनों मौके पर पहुंचे तो महेश हवा में पिस्टल लहरा रहा था। किसी तरह पुलिस ने उस पर काबू पाया। पता चला है कि तनु यह शादी करना नहीं चाहती थी। उसकी मर्जी के बिना यह शादी तय की गई थी।
O दो दिन पहले बेटी ने वीडीओ किया था पोस्ट…शादी मर्जी के बिना तय
बताया गया कि आरोपी महेश सिंह को बेटी का शादी से मना करना पसंद नहीं था। घटनास्थल पर ऐसी चर्चा भी हो रही थी कि तनु यह शादी करना नहीं चाहती थी। उसकी मर्जी के बिना यह शादी तय की गई थी। इसको लेकर दो दिन पहले उसने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला था। इसमें वह कहती नजर आ रही थी कि उसकी यह शादी जबरदस्ती कराई जा रही है।उसने अपने रिलेशन के बारे में घरवालों को बता दिया था।वह छह साल से रिश्ते में थी।घरवालों ने पहले शादी से हां किया फिर मुकर गए।उसे अब पीटते है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि उसे ये वीडीओ अभी नहीं मिला है।
O पिता गिरफ्तार,चचेरा भाई फरार
सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया है कि वारदात में युवती का चचेरा भाई राहुल भी शामिल है। आरोपी पिता को पकड़ लिया है, जबकि चचेरा भाई फरार है। युवती शादी नहीं करना चाहती थी, जिस कारण यह हत्या की गई है। फोरेंसिक एक्सपर्ट सीनियर साइंटिस्ट अखिलेश भार्गव भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं। पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है।