ऐसा पहली बार जब 40 नक्सली हुए ढेर,ये है सीजी में एंटी नक्सल अभियान की बड़ी सफलताएं

TTN Desk

छत्तीसगढ़ को लाल आतंक से मुक्त कराने के लिए पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस साल एनकाउंटर में अब
तक 170 से ज्यादा नक्सली ढेर हो चुके हैं. शुक्रवार 4 अक्टूबर को अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ में 40 नाक्लियों के मारे जाने की खबर है। संयुक्त ऑपरेशन के दौरान जवानों ने बड़ी बहादुरी का परिचय देते हुए नक्सलियों को मार गिराया. 36 नक्सलियों के शव मिल चुके है मारे गए नक्सलियों में दो मोस्ट वांटेड नक्सली भी शामिल हैं जिनके नाम नीति और कमलेश हैं. मारे गए दोनों नक्सलियों पर आठ आठ लाख का इनाम घोषित था. माओवादियों के खिलाफ चलाया गया ये अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन और सफलता भी है।इससे पहले गढ़चिरौली की एक मुठभेड़ में 38 नक्सली मारे गए थे। यूं 40 नक्सली एक साथ मारे जाने का ये पहला मौका है।

अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन

अबूझमाड़ के जंगल में फोर्स ने 36 नक्सलियों को ढेर कर दिया. पुलिस के बड़े अधिकारियों ने दावा किया है कि मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगी है. मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. कई दशकों से बस्तर की धरती माओवाद के खूनी संघर्ष से सराबोर रही है. बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए बड़े नक्सली ऑपरेशन पर गौर करें तो साफ है कि बस्तर में अब नक्सली अपने अंतिम दिन गिन रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री ने भी छत्तीसगढ़ की धरती से ये ऐलान किया है कि साल 2026 में बस्तर से नक्सली खत्म कर दिए जाएंगे.

ये है छत्तीसगढ़ में अब तक हुए बड़े नक्सल ऑपरेशन

04.10.2024: नारायणपुर दंतेवाड़ा के बॉर्डर एरिया अबूझमाड़ में मुठभेड़ में 36 माओवादी मारे गए. माओवादियों की एक पूरी डिवीजन साफ हो गई.

03.09.2024: दंतेवाड़ा में हुए मुठभेड़ में 9 माओवादी मारे गए. मारे गए माओवादियों में कई हार्डकोर नक्सली शामिल थे.

02.07.2024: नारायणपुर में नक्सलियों के साथ हुए एनकाउंटर में 5 नक्सली मारे गए. मारे गए नक्सलियों के हथियार भी बरामद किए गए.

15.06.2024: अबूझमाड़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 माओवादी ढेर हुए.

07.06.2024: नारायणपुर में जवानों ने PLGA के 4 नक्सलियों सहित 6 माओवादियों को ढेर कर दिया. मारे गए नक्सलियों पर 38 लाख का इनाम था.

23.05.2024: नक्सल प्रभावित नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के बॉर्डर एरिया पर हुए मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए.

10.05.2024: बीजापुर के पीडिया के जंगल में हुए मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए. नक्सलियों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ.

30.04.2024: नारायणपुर और कांकेर के बॉर्डर एरिया पर मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए. मारे गए माओवादियों में दो महिला नक्सली भी शामिल थी.

16.04.2024: कांकेर में बीएसएफ और राज्य पुलिस की टीम ने मिलकर 29 नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए सभी नक्सली हार्डकोर माओवादी थे.

02.04.2024: बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 13 माओवादी ढेर हुए. मुठभेड़ लेंड्रा गांव के पास एक जंगल में हुई.

27.03.2024: बीजापुर के बासागुड़ा में फोर्स के साथ मुठभेड़ में दो महिला माओवादी समेत 6 नक्सली मारे गए.

27.02.2024: बीजापुर में जवानों को निशाना बनाने के लिए बम प्लांट कर रहे 4 माओवादियों को जवानों ने एनकाउंटर में मार गिराया.

03.02.2024: नारायणपुर के गोमगल गांव के पास हुए मुठभेड़ में 2 माओवादी मारे गए. मुठभेड़ ओरछा थाना इलाके में हुई.

24.12.2023: दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 माओवादी मारे गए. एनकाउंटर सुकमा सीमा से लगे तुमकपाल और डब्बा कुन्ना गांवों के बीच हुई.

21.10.2023: कांकेर में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 2 माओवादी मारे गए. मुठभेड़ कोयलीबेड़ा पुलिस स्टेशन एरिया में हुई.

20.09.2023: दंतेवाड़ा में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 2 माओवादी मारे गए. मुठभेड़ अरनपुर पुलिस स्टेशन की सीमा के जंगल में हुई.

23.12.2022: बीजापुर और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र की सीमा पर सी-60 कमांडो ने 2 नक्सलियों को ढेर किया. मारे गए 1 माओवादी पर 21 लाख का इनाम था.

20.12.2022: बीजापुर के मिरतुर थाना इलाके में एक माओवादी एनकाउंटर में ढेर हुआ. तिमेनार के जंगल में ये मुठभेड़ हुई.

26.11.2022: बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिला माओवादी समेत 4 नक्सली ढेर हुए.

31.10.2022: कांकेर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 माओवादी मारे गए. मुठभेड़ सिकसोड़ थाना क्षेत्र के कदमे गांव के जंगल में हुई.

27.12.2021: सुकमा में तेलंगाना और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम के साथ एनकाउंटर में 6 नक्सली ढेर हुए जिसमें दो महिला माओवादी शामिल थी.

15.11.2021: नारायणपुर के जंगलों में हुई मुठभेड़ में 10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर को मार गिराया गया, मौके से एके 47 राइफल बरामद हुई.

03.08.2019: महाराष्ट्र और राजनांदगांव सीमा क्षेत्र में 7 माओवादियों को फोर्स ने ढेर कर दिया. मुठभेड़ स्थल से 1 एके 47 राइफल बरामद हुआ.

07.02.2019 : बीजापुर में इंद्रावती नदी के किनारे हुए मुठभेड़ में जवानों ने 10 माओवादियों को मार गिराया. मौके से 11 हथियार भी बरामद किए.

26.11.2018: सुकमा के किस्टारम में फोर्स ने पांच महिला माओवादी समेत 8 नक्सलियों को ढेर किया.

06.08.2018: सुकमा के नल्कटोंग इलाके में हुए एनकाउंटर में जवानों ने 15 नक्सलियों को ढेर कर दिया. खुफिया इनपुट पर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.

19.07.2018: दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों ने 4 महिला माओवादी समेत 8 माओवादियों को मार गिराया. तिमिनार और पुसनार के जंगल में हुई थी मुठभेड़.

27.04.2018: बीजापुर बॉर्डर पर छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के जवानों ने 8 माओवादियों को ढेर किया. मारे गए नक्सलियों में 6 महिला माओवादी शामिल थी.

02.03.2018 : बीजापुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 10 माओवादी मारे गए. नक्सलियों के खिलाफ तेलंगाना और छत्तीसगढ़ फोर्स ने ऑपरेशन चलाया था.

01.03.2016: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बॉर्डर पर सुकमा में 8 माओवादी मारे गए. मारे गए नक्सलियों में पांच महिला माओवादी शामिल थी.

27 नवंबर, 2014: सुकमा के चिंतागुफा इलाके में हुए मुठभेड़ में 15 माओवादी मारे गए. एनकाउंटर में कई नक्सली गोली लगने से जख्मी भी हुए.

16.04.2013: बीजापुर के पामेड़ में ग्रे हाउंड के जवानों ने 10 माओवादियों को मौत के घाट उतार दिया. मारे गए सभी हार्डकोर नक्सल थे.

29.06.2012: दंतेवाड़ा के सिलगेर जंगल में हुए मुठभेड़ में 20 नक्सली ढेर हुए. CRPF के 300 जवानों ने से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

23.11.2010: दंतेवाड़ा के जगरगुंडा में 20 नक्सलियों को फोर्स ने ढेर कर दिया. मौके से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया.

18.02.2008: बीजापुर में हुए दो अलग अलग मुठभेड़ों 13 नक्सली ढेर हुए. एनकाउंटर में सीआरपीएफ के 6 जवान शहीद हो गए.10.07.2007: दंतेवाड़ा के एलमपट्टी और रेगदगट्टा में हुए मुठभेड़ में 20 माओवादी मारे गए. एनकाउंटर में 9 जवान भी जख्मी हुए.