TTN Desk
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक एएसआई को ट्रक रोकना महंगा पड़ गया जहां थार जीप में सवार होकर आए लोगों ने एएसआई को कुर्सी टेबल से जमकर पीटा एएसआई ने जैसे-तैसे होटल में छुपकर अपनी जान बचाई.
ASI को कुर्सी टेबल से पीटा
शिवपुरी में ग्वालियर चंबल संभाग के उड़नदस्ते पर थार में सवार होकर आए कुछ लोगों ने हमला कर दिया। अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई, लेकिन एक एएसआई को हमलावरों ने पकड़ लिया। उसे बेरहमी से पीटा। एएसआई के साथी छिपकर उसे पिटता हुआ देखते रहे। एएसआई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, उड़नदस्ता कोलारस में पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास कृषि मंडी कर चोरी करने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान मूंगफली दाने से भरे ट्रक को रोका। ट्रक शिवपुरी से गुना की ओर जा रहा था। ट्रक ड्राइवर के पास मंडी कर का अनुज्ञा पत्र नहीं था। जब टीम कार्रवाई कर रहा था, तभी काले कलर की थार में सवार होकर कुछ लोग आए। उन्होंने कपड़ों में बांधकर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। टीम के सदस्य बचने के लिए यहां-वहां भागने लगे। मंडी बोर्ड के एएसआई विकास शर्मा को हमलावरों ने पीटना शुरू कर दिया। टीम के अन्य सदस्य पास के होटल में छिप गए थे। थार सवार लोग मारपीट के बाद ट्रक को अपने साथ ले गए।
पुलिस को आता देख भागे बदमाश
मौके पर लुकवासा चौकी पुलिस पहुंच गई थी। लेकिन इससे पहले ही बदमाश फरार हो गए। घायल एएसआई को कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां मंडी के सचिव देवेंद्र सिंह जादोन पहुंच गए। एएसआई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
मामले में लुकवासा चौकी प्रभारी शिखा तिवारी ने बताया, जिस थार से बदमाश आए थे, वह दीपक तोमर के नाम से रजिस्टर्ड है। मंडी बोर्ड के एएसआई विकास शर्मा ने भीअपने मारपीट करने वालों में दीपू तोमर का नाम बताया है। पुलिस ने दीपक उर्फ दीपू तोमर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।