एनएसएस : कार्यशाला में पैमिला,राबिया को चित्रकला में मिला दूसरा स्थान

कोरबा।अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा दिनांक 21 एवं 22 अप्रैल को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। जिसमें “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा कोरबा से राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सविता पाठक एवं सहप्रभारी रेणुका लदेर के निर्देशन में छात्राओं ने भाग लिया एवं छात्रा पेमिला चौहान एवं राबिया खातून ने चित्रकला प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य रणधीर सिंह एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्रा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।