एनएचपीसी के पावर स्टेशन पर गिरा पहाड़ का बड़ा हिस्सा,510 मेगावाट का पावर प्लांट तबाह

सिक्किम के बालूतार में मंगलवार की सुबह एक भारी भूस्खलन हुआ जिसकी वजह से वहां स्थित नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (NHPC) के तीस्ता स्टेज 5 बांध का पावर स्टेशन बुरी तरह तबाह हो गया. भूस्खल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पहाड़ के एक बड़े हिस्से को पावर प्लांट की बिल्डिंग पर गिरते देखा जा सकता है. भूस्खलन इतना भयानक था कि पावर प्लांट का आधा हिस्सा मलबे में दब गया. भारी बारिश के चलते सिक्किम के कई हिस्सों में छोटे-मोटे भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है. मंगलवार को पूर्वी सिक्किम के सिंगताम के दीपू दारा के पास बालूतार में हुई इस घटना से 510 मेगावाट के पावर स्टेशन मलबे में तब्दील हो चुका है.

पहले ही खाली करा ली गई थी बिल्डिंग

राहत की बात ये है कि इस घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है, बताया जा रहा है कि लगातार भूस्खलन के कारण कुछ दिन पहले बिजली स्टेशन को खाली करा लिया गया था. पावर स्टेशन के करीब काम कर रहे लोगों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में, चट्टान का एक हिस्सा खिसकता हुआ दिखाई दे रहा है और अगले ही पल में बड़े-बड़े चट्टान पहाड़ी से सीधा पावर स्टेशन की बिल्डिंग पर गिरते देखा जा सकता है. अक्टूबर 2023 में सिक्किम में बादल फटने के बाद ल्होनक हिमनद झील के फटने के बाद स्टेज 5 बांध निष्क्रिय हो गए हैं. बादल फटने से भयंकर बाढ़ आ गई जिससे चुंगथांग में तीस्ता बांध के कुछ हिस्से बह गए, जो सिक्किम की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना है.