रायपुर। आईएएस जनक पाठक पर दर्ज रेप के मामले की सुर्खियां अभी सूखी भी नहीं है कि एक रसूखदार राजनैतिक परिवार की बहू ने अपने चाचा ससुर पर रेप का आरोप लगाते हुए दुर्ग में एफआईआर दर्ज कराई है।
मामले में बहू ने चाचा ससुर पर बलात्कार का आरोप लगाया है। जिस परिवार का यह मसला है वह कद्दावर राजनैतिक पृष्ठभूमि का परिवार है।
दुर्ग पुलिस ने धारा 376 (2) च , 498 ए , 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। पीड़िता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए परेशान करने और चाचा ससुर पर बलात्कार का आरोप लगाया है। पुलिस ने ज़ीरो पर अपराध क़ायम कर डायरी रायपुर पुलिस को भेज दी है।
पीड़िता के अनुसार उसके साथ अनाचार उसके ससुराल में ही हुआ। मामले में आरोपी संजय बघेल को बनाया गया है। जांच के बाद अन्य आरोपियों के नाम जूड़ सकते हैं। पीड़िता का मायका दूर्ग ज़िले में है। आरोपी के एक रिश्तेदार दुर्ग के बड़े नेता है।वहीं आरोपी बड़े बिल्डर व्यवसाय से संबंधित है। पीड़िता ने अपने मायके पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दुर्ग जिले के एसएसपी अजय यादव का कहना है कि शिकायत पर प्रारम्भिक पूछताछ की गई।घटना स्थल रायपुर का होने के कारण एफआईआर ज़ीरो पर दर्ज कर उसे आगे जांच के लिए रायपुर पुलिस को भेजा गया है।