कोरोना संकट काल में आज एक बार फिर रिज़र बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए । पूरी प्रेस कांफ्रेंस की कुछ प्रमुख बाते इस प्रकार हैं :
1. आरबीआई ने रेपो रेट में 40 अंको की कटौती करते हुए 4.4% से 4% कर दिया।
2. रिवर्स रेपो रेट भी घटा कर 3.35% किया गया।
3. लोन मोरेटरियम की सीमा 3 महीने और बढ़ा कर 31 अगस्त 2020 की गई।
4.सरकारी रिवेन्यू जेनरेशन को बहुत बड़ा झटका पहुंचा है।
5. साल 2020-21 में जीडीपी दर नकारात्मक रहने का अनुमान है।
Governor’s Statement – May 22, 2020 @DasShaktikanta @RBI #monetarypolicy #rbigovernor #rbitoday https://t.co/UTFkxyDcvb
— ReserveBankOfIndia (@RBI) May 22, 2020