राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तरफ से पहली बार जातीय जनगणना पर बयान आया है. RSS ने जातिगत जनगणना की तरफदारी की है. केरल में आयोजित आरएसएस की समन्वय बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई. RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि जातिगत जनगणना देश की एकता-अखंडता के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. इसलिये इसको बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है. इस पर राजनीति नहीं की जा सकती है. जातिगत आंकड़ों का इस्तेमाल अलग-अलग जातियों और समुदाय की भलाई के लिए करना चाहिए.