आप भी कीजिए दर्शन : बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर आई सामने,जानिए कितनी बड़ा है इस बार शिवलिंग…और कब शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

OO अमरनाथ गुफा में हर साल प्राकृतिक रूप से बनने वाली हिम शिवलिंग की पहली तस्वीर सामने आ गई है. इस बार शिवलिंग ने बड़ा आकार लिया है और उसकी ऊंचाई करीब 7 फीट है.

TTN Desk

आगामी 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है. यह यात्रा करीब 38 दिनों तक चलकर 9 अगस्त को छड़ी मुबारक के साथ रक्षाबंधन के दिन पूरी होगी.

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल और अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने इस साल की अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया है. अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की उम्र 13 से 70 साल के बीच होनी चाहिए. इसके लिए मेडिकल सर्टिफिकेट भी जरूरी है.

15 अप्रैल से अभी तक ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से करीब 3 लाख 50 हजार श्रद्धालुओं ने अमरनाथ की यात्रा के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन करवाया है. इस बार बोर्ड ने ई-केवाईसी, आरएफआईडी कार्ड, ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन और दूसरी व्यवस्थाओं को भी अच्छा करने का निर्णय लिया है जिससे अमरनाथ की पवित्र यात्रा अधिक सुव्यवस्थित और सुरक्षित रहे. सूत्रों की मानें तो पहलगाम हमले का कोई असर अभी तक रिजस्ट्रेशन पर देखने को नहीं मिला है. इस बार पिछली बार से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.