आगजनी से रोष : प्रदर्शन के दौरान आया बदमाश का साथी,फिर भीड़ और पुलिस ने क्या किया…देखिए वीडियो

कोरबा।पुलिस की सतर्कता के साथ की गई कार्यवाही से एक बदमाश भीड़ के गुस्से का शिकार होने से बच गया। दरअसल हुआ यूं कि दर्री रोड में बीती रात बदमाश द्वारा कार में की गई आगजनी से आक्रोशित व्यापारी और नागरिक मुरारका पेट्रोल पंप के पास प्रदर्शन कर रहे थे तभी आगजनी करने वाले बदमाश चंदन का एक साथी वहां आ पहुंचा ।जिसे पर नजर पड़ते ही लोगों ने उसे पकड़ सबक सीखाना चाहा तो वह भागने लगा मगर वह की पकड़ में भी आ गया, यह तो वहां तैनात पुलिस सतर्क थी और भीड़ से छुड़ा उसे दबोच कर तुरंत अपने पेट्रोलिंग वाहन के अंदर डाल दिया।पुलिस ने वाहन का दरवाजा भी लॉक कर दिया वरना उसके साथ भीड़ कुछ भी कर सकती थी।पुलिस उसे हिरासत में ले मौके से थाने ले गई।

 

व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

 

बुधवार की सुबह दर्री रोड के एक व्यवसाई हेमंत अग्रवाल की कार में पहले तोड़फोड़ और बाद में आगजनी करने की घटना ने व्यापारी और नागरिकों को उद्वेलित कर दिया।व्यापारी संघ दर्री रोड के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल,सचिव धीरज अग्रवाल,कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल के साथ व्यापारियों ने मुरारका पेट्रोल पंप चौक पर प्रदर्शन किया।व्यापारी नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठ गए।जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन,विनोद अग्रवाल,बीजेपी नेता विकास अग्रवाल सहित चैंबर पदाधिकारी और सदस्य भी वहां समर्थन में आ गए।

 

चार सूत्रीय मांग पर कार्यवाही का आश्वासन दिया एएसपी ने

 

मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस का बल भी पहुंच गया बाद में एएसपी यू बी एस चौहान द्वारा दोषियों पर तत्काल और कड़ी कार्यवाही का आश्वासन देने पर व्यापारियों ने प्रदर्शन बंद किया।व्यापारियों ने एक चार सूत्रीय ज्ञापन भी उन्हें दिया है।

 

ये है व्यापारियों की मांग

 

 

ज्ञापन में दर्री रोड में निरंतर पेट्रोलिंग,ओवर ब्रिज के नीचे कब्जा कर बनाई गई चाय पान और अन्य की गुमटियों को हटाने ,आगजनी करने वाले बदमाश चंदन और उसके साथियों को जिला बदर करने,वहां से गुजरती लड़कियों महिलाओं की सुरक्षा करने,छेड़छाड़ करने वालों पर कार्यवाही करने की मांग की गई है।