देश के 8.5 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि से मिलेंगे 17 हजार करोड़
कल राशि जारी करने के साथ प्रधानमंत्री मोदी एक लाख करोड़ की वित्त पोषण सुविधा करेंगे लांच
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश के 8.5 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि से 17 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे। रविवार को प्रधानमंत्री इस योजना की छठवीं किश्त की राशि जारी करने के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत एक लाख करोड़ रुपए की वित्त पोषण सुविधा भी लांच करेंगे। बता दें कि सरकार ने जुलाई में कृषि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए रियायती ऋण का विस्तार कर एक लाख करोड़ के कोष के साथ कृषि-इंफ्राफंड की स्थापना को मंजूरी दी थी।
जानिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के बारे में
एग्री-इंफ्रा फंड कोरोना वायरस संकट के प्रभाव को कम करने सरकार की ओर से जारी 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का एक हिस्सा था। एग्री-इंफ्रा फंड की अवधि साल 2029 तक 10 वर्षों के लिए है। इसका लक्ष्य ब्याज सबवेंशन और वित्तीय सहायता के जरिए पोस्ट-हार्वेस्ट मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर और सामुदायिक खेती के लिए व्यवहार्य परियोजनाओं में निवेश के लिए मध्यम-से-लंबी अवधि के ऋण वित्तपोषण की सुविधा प्रदान करना है। इस कदम का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ाना और अधिक रोजगार पैदा करना है।
इस साल वितरित होगा 10 हजार करोड़ का लोन
एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में एक लाख करोड़ रुपये बैंकों और वित्तीय संस्थाओं द्वारा प्राइमरी एग्री क्रेडिट सोसाइटीज, फार्मर गु्रप्स फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशंस, एग्री-उद्यमियों, स्टार्टअप्स और एग्री-टेक से जुड़े लोगों को लोन के रूप में उपलब्ध करवाए जाएंगे। लोन चार वर्षों में वितरित किये जाएंगे। मौजूदा वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ और अगले तीन वित्त वर्षों के दौरान प्रत्येक में 30,000 करोड़ रुपए का लोन वितरित होगा।