हीराकुण्ड डैम के 64 में से 46 गेट खोले गए, देखें वीडियो :

कटक। संबलपुर में महानदी पर बने हीराकुण्ड डैम के 64 में से 46 गेट खोल दिए गए हैं। महानदी में छत्तीसगढ़ में हुई भारी वर्षा का पानी पहुंचा है जिससे डैम का पानी खतरे के निशान के पास पहुंच गया था। आज देर रात तक बांध से छोड़ा पानी कटक पहुंचेगा। नदी के बहाव के निचले क्षेत्र में आने वाले गांव और शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहा बाढ़ की स्थिति बन सकती है। एनडीआरएफ की टीम भी सतर्क है।