सोने के दामों में फिर आई तेजी… चांदी की भी चमक हुई तेज, जानिए आज का भाव…

नईदिल्ली 13 मई 2020. लॉकडाउन 4 की तैयारियों और 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के ऐलान के बीच आज  बुधवार को सोने के रेट में मामूली तेजी देखने को मिल रही है।  24 कैरेट सोने का भाव मंगलवार के मुकाबले आज केवल 2 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 45881 रुपये हो गया है। वहीं चांदी 130 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर आज का रेट अपडेट कर दिया गया है. इसके मुताबिक आज खुदरा बाजार में सोना का भाव 45881 रुपये पर खुला। बुधवार सुबह में चांदी का भाव प्रति किलो 42875 रुपये है. इससे पहले मंगलवार शाम में 24 कैरट सोने की कीमत 45883 रुपये थी। सोना खरीदने की है योजना तो थोड़ा ठहरिए. नए साल में काफी गिर सकता है भाव।

उधर, कमोडिटी एक्सचेंज से आई रिपोर्ट के मुताबिक मंगवार को मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 104 रुपये बढ़कर 45,885 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

13 मई 2020 को इस भाव पर बिका सोना-चांदी

धातु 13 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 12 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 45881 45883
Gold 995 45697 45699
Gold 916 42026 42028
Gold 750 34410 34412
Gold 585 26840 26841
Silver 999 42875 Rs/Kg 43005 Rs/Kg