TTN Entertainment Desk
क्या होता है जब सिंघम (अजय देवगन), संग्राम “सिम्बा” भालेराव (रणवीर सिंह) और वीर सूर्यवंशी (अक्षय कुमार) एक साथ मिलकर करीना कपूर को खतरनाक अर्जुन कपूर उर्फ ‘डेंजर लंका’ के चंगुल से छुड़ाने निकलते हैं?
जवाब है – ढेर सारा एक्शन, रोमांच और मस्ती, जो आपकी दिवाली को और भी रंगीन और यादगार बना देगा। रोहित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म “सिंघम अगेन” का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है, जिसमें पुलिस यूनिवर्स और भी बड़ा और बेहतर नजर आ रहा है। इस बार इस टीम में दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ की एंट्री ने इस कहानी में नया रोमांच भर दिया है।
रोहित शेट्टी की सिंघम अगने में त्रेतायुग के राम के लंकापति रावण के चंगुल से सीता माता को बचाने का कॉन्सेप्ट भी साथ दिखाई देगा। त्रेतायुग में सीता माता को बचाने राम के साथ लक्ष्मण और हनुमान के साथ वानर भी जाते हैं। इस कलियुग में भी लंका में कैद ‘सीता’ यानी अवनी कामत (करीना कपूर) को बचाने राम के साथ लक्ष्मण (टाइगर श्रॉफ) हनुमान ( रणवीर सिहं) अक्षय यानी सुग्रीव भी जाते हैं।
गूगल टाइप कर ले…पता चल जाएगा तेरा बाप क्या चीज है
ट्रेलर की शुरुआत करीना कपूर (अवनी कामत) से होती है, जो अपने बेटे को रामायण की कहानी सुनाते हुए बताती हैं कि कैसे राम ने सीता को बचाने के लिए 3000 किलोमीटर का सफर तय किया और लंका पहुंचे। जब बेटा शक जाहिर करता है कि क्या उसका पिता भी ऐसा कोई वीरतापूर्ण काम कर सकता है, तो अजय देवगन हंसते हुए कहते हैं, “गूगल पर बाजीराव सिंघम टाइप कर ले, पता चल जाएगा तेरा बाप क्या चीज है!”
अर्जुन कपूर बने है खतरनाक विलेन
बाद कहानी शुरू होती है करीना कपूर के अपहरण से, जिसे खतरनाक विलेन अर्जुन कपूर ने अंजाम दिया है। अजय देवगन अपने पत्नी को बचाने के लिए किसी को नहीं बख्शेंगे। उनके साथ इस मिशन में जुड़ते हैं उनकी दमदार टीम – संग्राम “सिम्बा” भालेराव (रणवीर सिंह), वीर सूर्यवंशी (अक्षय कुमार), शक्ति शेट्टी (दीपिका पादुकोण) और टाइगर श्रॉफ।
_____________________________
____________________________
दीपिका और टाइगर की जोड़ी
ट्रेलर में दीपिका पादुकोण का किरदार रणवीर सिंह की तरह हास्यपूर्ण नजर आ रहा है। जहां दीपिका और रणवीर कॉमेडी का जिम्मा संभालते दिखते हैं, वहीं टाइगर श्रॉफ का किरदार एक्शन से भरपूर है। माराठा शौर्य और वीरता की झलकें फिल्म के ट्रेलर में भी दिखाई देती हैं, जो रोहित शेट्टी की फिल्मों का सिग्नेचर स्टाइल है।
13 साल में सिंघम सीरीज की ये पांचवी फिल्म,सभी हुई है सुपरहिट
2011 में रिलीज हुई “सिंघम” में अजय देवगन, प्रकाश राज और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिकाओं में थे। 2014 में आई “सिंघम रिटर्न्स” में अजय देवगन, करीना कपूर और अमोल गुप्ते प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए। 2018 में आई “सिम्बा” ने रणवीर सिंह को इस पुलिस यूनिवर्स में शामिल किया, जबकि 2021 में आई “सूर्यवंशी” में अक्षय कुमार की एंट्री हुई। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में सफल रहीं।
सिंघम,सूर्यवंशी, सिम्बा के साथ इस बार चुलबुल पांडे भी करेगा धमाल
सलमान खान भी इस फिल्म में मेहमान भूमिका में होंगे।हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था।इस वीडियो में अपने पुराने और मशहूर चुलबुल पांडे के कैरक्टर में दिख रहे हैं. इस वीडियो में उन्हें बोलते हुए सुना जा सकता है, ‘कमाल करते हो पांडे जी. जब चुलबुल पांडे से जुड़े हैं पूरे इंडिया के इमोशन, तो सलमान खान क्यों करेंगे दबंग के प्रमोशन. पिक्चर हमारी, पोस्टर हमारा तो प्रोमोट भी तो हम ही करेंगे ना’. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘अब आधिकारिक तौर पर कन्फर्म है. सलमान खान का सिंघम अगेन में अपने आइकॉनिक कैरक्टर चुलबुल पांडे के रोल में स्पेशल अपीयरेंस है. रोहित शेट्टी ने सलमान खान को कन्विंस किया, जो बिना कोई सवाल पूछे इसके लिए झट से राजी हो गए. चुलबुल पांडे वापस आ गया है’.
[ https://youtu.be/MD7v0-igVIM?si=vc5dtBgJzlxCenW2