कोरबा। श्री हरिकिशन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी स्याहीमुड़ी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य डॉ फरहाना अली के मुख्य आतिथ्य एवं शिक्षण समिति के प्रमुख पदाधिकारियों के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। डॉ फरहाना अली विज्ञान प्रेरणा पुरस्कार की जिला समन्वयक भी है
।स्कूल के प्रिंसिपल रविन्द्र सिंह और शिक्षकों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।स्कूल के मेघावी छात्र छात्राओं द्वारा प्रदर्शित मॉडल में विज्ञान के जीवन उपयोगी और औद्योगिक व्यवसायिक स्वरूप को प्रस्तुत किया।जिसमें सौर ऊर्जा,जल शोधन,प्लास्टिक पुनः चक्रण,टेस्ला क्वाइल से जुड़े मॉडल शामिल थे।मॉडल विभिन्न वैज्ञानिक अवधारणा और उसके व्यवहारिक उपयोग को सरलता से समझाने के उपयुक्त थे।मुख्य अतिथि डॉ फरहाना अली ने विद्यार्थियों की इस रचनात्मकता की सराहना की साथ ही उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल तथा वे सभी टीचर भी बधाई के पात्र है,जिनके मार्गदर्शन में यूं विद्यार्थियों की रचनात्मकता उत्कृष्टता के साथ निखरती है,जिससे ऐसे उपयोगी मॉडल निर्मित किए।अंत में सभी अतिथियों का प्रिंसिपल ने आभार व्यक्त किया।