0 हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की स्पीच के बीच इसराइल ने लेबनान पर किए हवाई हमले
TTN Desk
हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह ने एक स्पीच में कहा है कि अब युद्ध की घोषणा हो चुकी है.
उन्होंने पेजर और वॉकी टॉकी हमलों के बाद कहा कि ये एक युद्ध अपराध और अब जंग का एलान हो चुका है. जब नसरल्लाह स्पीच दे रहे थे उसी वक़्त इसराइली सेना ने हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले कर दिए.
बेरूत में मौजूद बीबीसी संवाददाता ह्यगो बाचेगा की एक रिपीट के मुताबिक हसन की स्पीच के दौरान कई विमान कम ऊंचाई की उड़ान भरते देखे गए हैं.
इसराइली सेना ने अपने बयान में कहा है, “दशकों से हिज़्बुल्लाह ने सिविल आबादी को हथियारबंद किया है, सुरंगे खोदी हैं और आम लोगों को ढाल बनाकर हमले किए हैं. इसकी वजह से दक्षिण लेबनान एक वॉर ज़ोन बन गया है.”