रूस की धमकी:पुतिन ने कहा ऐसे में करेंगे परमाणु हमला

TTN Desk

रूस-यूक्रेन जंग में पश्चिमी देशों की भूमिका लगातार बढ़ती ही जा रही है. युद्ध शुरू हुए ढाई साल का वक्‍त बीत चुका है. ऐसे में अमेरिका और ब्रिटेन ने यूक्रेन को अब रूस में घुसकर हमले की खुली छूट दे दी है. यूक्रेन को ऐसे-ऐसे हथियार मिल रहे हैं, जिसके दम पर रूस में अब काफी अंदर तक हमले संभव हैं. ताजा हालातों को देखते हुए व्‍लादिमीर पुतिन का माथा भी अब ठनक गया है. उन्‍होंने बुधवार को एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई. जिसके बाद कहा गया कि अगर यह हवाई हमले ऐसे ही जारी रहे तो रूस परमाणु हमला कर इसका करारा जवाब देगा.

हाल ही में अमेरिका और ब्रिटेन से यूक्रेन को क्रूज मिसाइलों का एक बड़ा बेड़ा मिला है, जिसके चलते लगातार रूस के शहरों को निशाना बनाया जा रहा है. पिछले सप्ताह ही यह खबर सामने आई कि ब्रिटेन ने अपने ‘स्टॉर्म शैडो’ क्रूज मिसाइल का उपयोग रूस के अंदर करने की मंजूरी यूक्रेन को दे दी थी. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच हाल ही में इस मुद्दे पर अमेरिका में एक बैठक के दौरान चर्चा भी हुई थी. जिसमें यूक्रेन को और हथियार देने पर सहमति बनी.