TTN Desk
यूपी के झांसी में दर्दनाक हादसा हो गया। शुक्रवार की देर रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बालरोग विभाग के एसएनसीयू वार्ड में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। हादसे में 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई है। वार्ड के दरवाजे-खिड़की तोड़ कर 37 बच्चे बाहर निकाले गए हैं। पांच बच्चों के झुलसने की भी सूचना है। उनका इलाज मेडिकल कॉलेज के ही अन्य वार्डों में किया जा रहा है। एडीजी कानपुर आलोक सिंह ने दस बच्चों की मौत और 37 बच्चों के रेस्क्यू की पुष्टि की है।
O साढ़े दस बजे लगी आग,खिड़की दरवाजे तोड़ 37 बच्चों को बचाया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में आग लगभग साढ़े दस बजे लगी। जब तक स्टाफ कुछ समझता आग तेज हो गई। वार्ड धुएं से भर गया और चीखपुकार मच गई। मेडिकल कॉलेज के फायर फाइटिंग सिस्टम से कोई मदद नहीं मिल सकी। जब तक दमकल पहुंचतीं, दस बच्चे जिंदा जल गए। दरवाजे-खिड़की तोड़ कर 37 बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला गया है। उनका इलाज किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि झुलसने व धुआं भरने से इनमें से ज्यादातर की हालत बेहद नाजुक है। ऐसे में मरने वाले बच्चों की संख्या दस से ज्यादा भी हो सकती है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य समेत अन्य डॉक्टरों से बात नहीं हो पा रही है। ज्यादातर के फोन बंद हैं।
O वार्ड में आग कैसे लगी, अभी साफ नहीं
फायर अफसर के मुताबिक बिजली की ओवर लोडिंग से आग लगने की सबसे ज्यादा संभावना मानी जा रही है। कुछ लोग वार्ड में सिलेंडर फटने की बात भी कह रहे हैं। अग्निशमन विभाग की दमकलों के अलावा सेना की दमकल टीम भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि वार्ड में 47 बच्चे ही थे, जिनमें से दस की मौत हो गई और 37 रेस्क्यू कर लिए गए हैं। मेडिकल कॉलेज के इस हिस्से की बिजली काट दी गई । डीएम, एसएसपी समेत अधिकारी मौके पर पहुंच कर राहत कार्य करवाया। दमकल कर्मियों के मुताबिक वार्ड में धुआं भरा था,वहीं बड़ी गाड़ी को घटनास्थल तक ले जाने में दिक्कत हुई तो छोटी गाड़ी लासी गौ।
O फायर अलार्म नहीं बजा
मेडिकल कॉलेज में आग पर वहां का फायर अलार्म नहीं बजा। कहा जा रहा है कि अलार्म बजता तो शायद इतना बड़ा हादसा न होता। वहीं वार्ड में लगे फायर से बचाव के उपकरण भी किसी काम नहीं आए। कानपुर एडीजी आलोक सिंह ने बताया, झांसी मेडिकल कॉलेज के पीडियाड्रिक वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत की पुष्टि की गई है। 37 बच्चों को बचा कर निकाला गया है। अब वार्ड के अंदर कोई बच्चा नहीं है। आग पर काबू पाने की कोशिश हो रही है। आग का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।
O सीएम, डिप्टी सीएम ने दुख जताया
झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने के बाद हुई 10 नवजात की मौत के मामले में सीएम योगी ने भी संज्ञान लिया। सीएम योगी ने घटना की दुख जताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, झांसी मेडिकल कॉलेज में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक भी शनिवार को मौके पर पहुंचे।घटना की जांच की जा रही है।