मुंबई के नागपाड़ा इलाके में रविवार को चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई है.
मुंबई।पानी टंकी में उतरे पांच में से चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ मजदूरों की मौत निर्माणाधीन इमारत में पानी की टंकी साफ करते समय हुई है.
दम घुटने से घायल हुए 5 लोगों में से 4 को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया, वहीं एक मजदूर का इलाज किया जा रहा है.
मृतकों में 19 साल के हसीपाल शेख़, 20 साल के राजा शेख़, 36 साल के जियाउल्ला शेख़ और 31 साल के फुरहान शेख़ शामिल हैं.
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों के मुताबिक़, यह घटना दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गुड लक मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास हुई है.