ब्रेकिंग न्यूज़ : अमित शाह AIIMS में भर्ती, कुछ ही दिन पहले कोरोना रिपोर्ट आई थी नेगेटिव

नई दिल्ली। खबर है की देश के गृह मंत्री अमित शाह को सोमवार रात एक बार फिर AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ दिन पूर्व कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद उनका इलाज मेदांता अस्पताल में किया गया और टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से होम आइसोलेशन में चले गए थे। लेकिन सोमवार रात उन्हें फिर से AIIMS में भर्ती कराया गया है। फिलहाल हॉस्पिटल या अमित शाह की ऑफिस की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। लेकिन कहा जा रहा है कि उन्हें सास लेने में तकलीफ हो रही है और डॉक्टरों की एक टीम स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए है।