कोरबा।हरदीबाजार में एक 12 वीं की छात्रा शुक्रवार की शाम लुहलुहान हालत में पानी टंकी के पास अचेत मिली है।उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।छात्रा के पिता ने बेटी के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि वो कल पत्नी के इलाज के लिए बिलासपुर गए थे।बेटी रोज की तरह अपने भाई के साथ स्कूल गई थी।उसके बाद जब वे शाम को घर लौटे तब किसी ने सूचना दी कि बेटी पानी टंकी के पास पड़ी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसमें वह इस एंगल को भी ध्यान में रख रही है कि छात्रा कहीं पानी टंकी से कूदी तो नहीं है।बहरहाल जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर हुआ क्या है?