TNN News Desk
भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट के मामले में शुक्रवार को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) में सुनवाई होनी है। विनेश ने पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वॉलिफाई करारा दिए जाने के बाद खेल पंचाट में सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की है। हालांकि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स के द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक विनेश की इस अपील को लेकर अंतिम फैसला पेरिस ओलंपिक के अंत में लिया जाएगा।यूनाइटेड वर्ल्ड ऑफ रेसलिंग का पक्ष जानना भी जरूरी है।विनेश का पक्ष दिग्गज वकील हरीश साल्वे रखेंगे। महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग फाइनल के लिए अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित किया गया। उनका वजन महज 100 ग्राम ही ज्यादा था। विनेश ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहले भारतीय महिला पहलवान हैं। उन्होंने कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था। विनेश की अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट के से टक्कर होनी थी, जिन्होंने गोल्ड जीता।