कोरबा। छत्तीगढ़ में अभी 6 अगस्त तक लॉक डाउन लागू है और एक सरकारी आदेश की प्रति के साथ ये खबर वायरल हुई है कि इसकी अवधि को बढ़ा के 31 अगस्त कर दिया गया है। यह खबर गलत है।
आदेश की वह प्रति केंद्र के अनलॉक 4 से संबंधित है। वह आदेश केंद्र सरकार का राज्य की सरकारों को एक ‘सूचनात्मक आदेश’ है उस प्रति के अनुसार लॉक डॉउन 31 अगस्त तक लागू रहेगा। जिसका अर्थ यह है कि यह लॉक डॉउन केवल उन्हीं गतिविधियों पर लागू होगा जिसे सीधे भारत सरकार ने लागू किया है जैसे – सिनेमा घर, बार आदि। बाकी सारी गतिविधियों पर रोक और छुट दोनों ही राज्य सरकार और जिले के कलेक्टर के अधीन है। जैसे बाजारों के खुलने और बंद होने का समय, आंशिक लॉक डॉउन, पूर्ण लॉक डॉउन आदि।
उदाहरण के तौर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी गतिविधियों पर 6 अगस्त तक रोक लगाई है। और इसे बढ़ाने या खत्म करने का फैसला राज्य की ही सरकार द्वारा 5 या 6 अगस्त को सभी जिला कलेक्टरों के इनपुट के बाद लिया जाएगा।
आदेश की प्रति जिसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है :